scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

सस्ते में मिल रहा iPhone XR, Amazon पर शुरू हुई नई सेल, इतने हजार की होगी बचत

iPhone XR
  • 1/6

Amazon पर चल रही Great Republic Day Sale खत्म हो गई है. अगर आप इस सेल में स्मार्टफोन नहीं खरीद पाएं है, तो परेशान ना हों. क्योंकि Amazon Mobile Savings Days Sale शुरू हो गई है. 21 जनवरी से शुरू हुई यह सेल 24 जनवरी तक चलेगी, जिसमें आप किफायती कीमत पर स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं.

iPhone XR
  • 2/6

अगर आप एक सस्ता आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. Amazon पर Apple iPhone XR सिर्फ 34,999 रुपये में मिल रहा है. यह कीमत iPhone XR के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

iPhone XR
  • 3/6

वहीं इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट Amazon Sale में सिर्फ 40,999 रुपये में मिल रहा है. इस पर No-Cost EMI और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. आईफोन को आप 14,900 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement
iPhone XR
  • 4/6

Apple ने आईफोन XR को साल 2018 में लॉन्च किया था. इसमें 6.1-inch की LCD Liquid Retina स्क्रीन मिलती है, जो नॉच के साथ आती है. फोन A12 Bionic चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ क्वाड कोर GPU मिलता है.  

iPhone XR
  • 5/6

कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन 64GB, 128GB और 256GB में लॉन्च किया था. हालांकि, सेल में सिर्फ 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ही उपलब्ध है. डिवाइस IP67 रेटिंग के साथ आता है. स्मार्टफोन में 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेंसर मिलता है.

iPhone XR
  • 6/6

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 7MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फ्रंट में आपको फेस आईडी सिस्टम भी मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2942mAh की बैटरी दी गई है. इसे आप 5 कलर ऑप्शन- कोरल, प्रोडक्ट रेड, वॉइट, ब्लैक और ब्लू में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement