scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon सेल खत्म होने में कुछ घंटे ही बाकी, 500 रुपये से भी कम में खरीदें ये काम के गैजेट्स

Vaccun Cleaner
  • 1/7

Amazon Great Republic सेल का आज आखिरी दिन है. इस सेल को खत्म होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. यहां पर आपको लास्ट मिनट बजट डील के बारे में बता रहे हैं. इसमें ईयरफोन्स, वैक्यूम क्लीनर, स्मार्ट LED लाइट्स और दूसरे गैजेट्स शामिल हैं. इन सब की कीमत 500 रुपये से कम है. 

Earphones
  • 2/7

​Ptron Tangent Lite को डिस्काउंट के बाद 499 रुपये में बेचा जा रहा है. इस ब्लूटूथ ईयरफोन्स को लेकर कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक चलती है. ये डिवाइस 10 मीटर का ब्लूटूथ रेंज देता है और पैसिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है. 

Speaker
  • 3/7

Zebronics ZEB-COUNTY वायरलेस ब्लूटूथ पोर्टेबल स्पीकर को इस सेल में 499 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. ये पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर बिल्ट-इन माइक्रोफोन और FM रेडियो के साथ आता है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 10 घंटे तक सिंगल चार्ज पर चलती है. 

Advertisement
Bulb
  • 4/7

Wipro Wi-Fi Enabled स्मार्ट LED बल्ब को इस सेल में 499 रुपये में बेचा जा रहा है. ये स्मार्ट बल्ब वॉयस कंट्रोल फंक्शनलिटी के साथ आता है. ये Amazon Alexa के साथ कॉम्पेटिबल है. 

Power Bank
  • 5/7

Ambrane PP-101 10000mAh पावर बैंक को डिस्काउंट के बाद 499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये पावर बैंक आपके मोबाइल, टैबलेट्स, वेयरेबल्स को चार्ज कर सकता है. इसे चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है. 

Vaccun Cleaner
  • 6/7

Car Vacuum Cleaner: इस गैजेट को डिस्काउंट के बाद सेल में केवल 399 रुपये में उपलब्ध करवा गया है. ये हाई पावर्ड फिल्टर के साथ आता है. इसमें आसानी से रिमूव होने वाला डस्ट फिल्टर दिया गया है. 

Mouse keyboard
  • 7/7

​​Zebronics Wired Keyboard and Mouse Combo को सेल में 399 रुपये में बेचा जा रहा है. ये बेहतर डिजाइन के साथ आता है. कंपनी का दावा ये फास्टर नेविगेशन में मदद करता है.

Advertisement
Advertisement