Amazon के प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल जारी है. इस सेल का आज आखिरी दिन है. सेल के दौरान कंपनी OnePlus 9 सीरीज, iQOO 7 और Samsung Galaxy M42 5G जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दे रही है. आइए जानते हैं कुछ अच्छी डील्स के बारे में.
ऐमेजॉन द्वारा OnePlus 9 पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट और OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है. आपको बता दें ग्राहकों को ये डिस्काउंट केवल SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर मिलेगा. ये दोनों ही फोन्स स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आते हैं.
इसी तरह आपको बता दें भारत में हाल ही में लॉन्च हुए iQOO 7 स्मार्टफोन को ग्राहक 2,000 रुपये की छूट के साथ खरीद पाएंगे. हालांकि, ये छूट ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स पर मिलेगी. ये फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है. इसी तरह iQOO 7 Legend पर भी 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy M42 5G सेल के दौरान 21,999 रुपये में ही उपलब्ध है. हालांकि, अगर आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड हो तो आप 2,000 रुपये की छूट इस फोन पर पा सकते हैं. डिस्काउंट के बाद आप फोन को 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ये स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर के साथ आता है.
ऐमेजॉन पर Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है. ऐमेजॉन पर इस मिड-रेंज स्मार्टफोन 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. ये फोन 108MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है.