अगर आप Apple प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट का इंतजार कर रहे थे आपका इंतजार खत्म हो गया है. Apple Days ऑफर Vijay Sales पर शुरू हो चुका है. Apple Days सेल में लेटेस्ट iPhone 13 पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Vijay Sales पर Apple Days सेल आज यानी 24 दिसंबर से शुरू हुई है. ये सेल साल खत्म होने तक यानी 31 दिसंबर तक चलेगी. Vijay Sales Apple Watch Series 7, AirPods 3, AirPods Pro, MacBook, iPads और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स पर छूट दे रहा है.
iPhone 13 से शुरू करें तो इसे अभी अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलपब्ध करवाया गया है. iPhone 13 को केवल 69,900 रुपये में बेचा जा रहा है. इस डील को आप एक्सचेंज ऑफर के साथ और भी अच्छी बना सकते हैं.
सेल में iPhone 13 को आप केवल 61,900 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 13 की ओरिजिनल कीमत 79,900 रुपये है लेकिन सेल में इसे 75,900 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा HDFC Bank कार्ड यूजर्स को 6,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इससे इसकी कीमत 69,900 रुपये हो जाती है.
अगर आप अच्छे और पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको इस फोन पर लगभग 18,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है. इससे इसकी कीमत 61,900 रुपये हो जाती है.
Apple Days सेल में iPhone 13 mini को 60,400 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इस सेल में iPhone 13 Pro की कीमत 1,08,900 रुपये से शुरू हो रही है जबकि iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,18,400 रुपये से शुरू हो रही है.