Flipkart पर Apple Days सेल चल रही है. ये सेल 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी. इसमें कई iPhone मॉडल्स जैसे iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 11 शामिल हैं. इसके अलावा भी दूसरे कई आईफोन्स मॉडल्स इसमें शामिल हैं. यहां पर ऐसे ही कुछ आईफोन्स के बारे में बता रहे हैं जिसपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
iPhone 11
iPhone 11 को इसे सेल में डिस्काउंट प्राइस पर बेचा जा रहा है. iPhone 11 को सेल में 51,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये दो साल पुराना फोन अभी भी काफी पॉपुलर है.
iPhone 12 mini
iPhone 12 mini पर इस सेल में 67,900 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके लिए आपको HDFC Bank के कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन का यूज करना होगा. HDFC Bank के कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन के साथ ही 6,000 रुपये का डिस्काउंट इस पर दिया जा रहा है.
iPhone XR
ऐपल डेज सेल में iPhone XR पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone XR को इस सेल में 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये कीमत इसके बेस मॉडल के लिए है. ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है.
iPhone 12
इस सेल में iPhone 12 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 12 को इस सेल में 77,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी शामिल है.