iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Apple iPhone 11 पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. इसे आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट Amazon पर मिल रहा है. इसके साथ ही दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिनकी मदद से आप इसे 31 हजार रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.
iPhone 11 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट 68,300 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को साल 2019 में लॉन्च किया था. फिलहाल यह वेरिएंट Amazon पर 49,900 रुपये में मिल रहा है. फोन पर 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ICICI Bank, SBI क्रेडिट कार्ड पर है.
इसके अलावा आपको फोन पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. यानी आप अपने पुराने फोन के बदले 15 हजार रुपये बचा सकते हैं. इस तरह से iPhone 11 के प्रभावी कीमत 31 हजार रुपये हो जाती है. ध्यान दें कि एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है.
फिलहाल इस डील में iPhone XR के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की एक्सचेंज वैल्यू 12 हजार रुपये मिल रही है. Flipkart पर भी यह स्मार्टफोन इसी ऑफर के साथ मिल रहा है. हालांकि, वहां आपको फ्लैट डिस्काउंट तो नहीं मिलेगा, लेकिन डिवाइस पर 18,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
हालांकि, इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए. iPhone 11 में आपको 5G का सपोर्ट नहीं मिलता है. इसके अलावा फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी नहीं दिया गया है. ऐसे में क्या आप 2022 में एक बिना 5G वाला हैंडसेट खरीदना चाहेंगे. इसके अलावा स्मार्टफोन को 2025 तक Apple अपडेट देता रहेगा.