scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

भारत में Apple का जलवा, ये iPhone बना देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल

iPhone 13
  • 1/6

Apple iPhone में प्रीमियम फीचर्स दिए जाते हैं. इस वजह से ये लोगों को काफी पसंद आते हैं. अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में ये फोन बेस्ट सेलिंग फोन बन गया. पिछले साल लॉन्च हुए iPhone को लोगों ने जमकर खरीदा. 

iPhone 13
  • 2/6

रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले साल चौथी तिमाही में iPhone 13 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना. ग्लोबल टेक्ननोलॉजी मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint Research ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में Q4, 2022 के दौरान iPhone 13 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना. 

iPhone 13
  • 3/6

रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 13 का मार्केट शेयर 4 परसेंट रहा. इसके बाद Samsung Galaxy M13 और Xiaomi Redmi A1 का शेयर रहा. दोनों फोन्स के मार्केट शेयर 3-3 परसेंट रहे. ये पहली बार है जब iPhone भारतीय बाजार में टॉप सेलिंग फोन बना है. 

Advertisement
iPhone 13
  • 4/6

भारत को बजट फोन का बाजार समझा जाता है. लेकिन., इस बार आईफोन के बेस्ट सेलिंग फोन बनने से सारे रिकॉर्ड टूट गए. आपको बता दें कि इसी तिमाही में पिछले साल Realme C11, Oppo A54, Galaxy M12, Redmi Note 10s और Redmi 9A थे. 

iPhone 13
  • 5/6

ये सभी फोन्स 15 हजार से कम की कीमत में आते हैं. आपको बता दें कि iPhone 13 को सेल के दौरान काफी कम कीमत पर बेजा रहा था. जिसकी वजह से इसकी जमकर खरीदारी हुई. इस पर ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरे स्टोर्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा था. 

iPhone 13
  • 6/6

Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान इस फोन को 50 हजार रुपये से भी कम में बेचा जा रहा था. इस वजह से माना जा रहा है कि आईफोन की बिक्री जमकर हुई. बेस्ट सेलिंग 5 स्मार्टफोन्स में चौथे नंबर पर Samsung Galaxy A04s और पांचवे नंबर पर Realme C35 ने कब्जा जमाया. 

Advertisement
Advertisement