Apple iPhone 13 सिर्फ कुछ महीने ही पुराना है और इस पर डिस्काउंट मिलना शुरू हो गया है. यह ब्रांड का लेटेस्ट आईफोन है, जिसे आप फिलहाल कम कीमत पर खरीद सकते हैं. Flipkart से आप इस फोन को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस पर EMI और Exchange Offer भी मिल रहे हैं. आइए जानते हैं पूरी डील.
बता दें कि Apple iPhone 13 स्मार्टफोन 79,900 रुपये की कीमत पर पिछले साल लॉन्च हुआ था, लेकिन आप इस फोन को 56 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 74,900 रुपये हो जाती है. ये प्राइस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
इस डिस्काउंट के बाद आपको iPhone 13 पर 18,850 रुपये का Exchange Offer मिल रहा है. हालांकि, यह कीमत आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. इस सेल में iPhone 11 की एक्सचेंज वैल्यू 16,600 रुपये है. इस तरह से आप दूसरे डिवाइसेस की भी एक्सचेंज वैल्यू चेक कर सकते हैं. साथ ही फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं.
आप अपने पुराने फोन पर 18,850 रुपये तक की बचत सकते हैं, जिसके बाद इस डिवाइस की कीमत 56,050 रुपये हो जाती है. फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर आप 5 परसेंट का कैशबैक हासिल कर सकते हैं. यह ऑफर Flipkart Axis Bank credit card से पेमेंट करने पर मिल रहा है.
Apple iPhone 13 में आपको 6.1-inch की Super Retina XDR स्क्रीन मिलती है, जो 1170x2532 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आती है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्मार्टफोन लेटेस्ट A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है.