scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Big Bazaar की 'Sabse Saste Din' सेल शुरू, कंपनी का दावा 2 घंटे में होगी सामान की डिलीवरी

Big Bazaar
  • 1/6

Big Bazaar पर भी रिपब्लिक डे सेल शुरू हो गई है. Big Bazaar की इस सेल में ग्रोसरी, इलेक्ट्रोनिक्स आइटम्स और दूसरे प्रोडक्ट को सस्ते में बेचा जा रहा है. कंपनी का इस सेल का नाम Sabse Saste Din रखा है. 

Big Bazaar
  • 2/6

Big Bazaar Sabse Saste Din सेल 26 जनवरी तक चलेगी. कंपनी के अनुसार भारत का सबसे बड़ा ओमनीचैनल रिटेलर Big Bazaar आपको फूड, हाउसहोल्ड आइटम्स, इलेक्ट्रोनिक्स, फैशन अपैरल, फुटवियर और दूसरे सामानों को सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका दे रहा है. 

Big Bazaar
  • 3/6

कंपनी ने कहा है कि इस साल आप Big Bazaar Sabse Saste Din सेल ऑफर का फायदा ना केवल स्टोर्स पर ले सकते हैं बल्कि Big Bazaar ऐप के जरिए आप प्रोडक्ट्स को घर पर भी डिलीवर करवा सकते हैं.

Advertisement
Big Bazaar
  • 4/6

इसके लिए आप Big Bazaar की साइट पर भी जा सकते हैं. ऐप या साइट पर आप 2 घंटे में फ्री होम डिलीवरी के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. Big Bazaar से 2500 रुपये की खरीदारी करने पर 2500 रुपये का फैशन वाउचर दिया जाएगा. 

Big Bazaar
  • 5/6

स्टोर में SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 3500 रुपये की शॉपिंग पर एक्स्ट्रा 7.5 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा. सबसे सस्ता दिन सेल में फैशन, फूड, होम एंड इलेक्ट्रोनिक्स पर सबसे कीमत पर बेचा जा रहा है. 

Big Bazaar
  • 6/6

फ्यूचर ग्रुप डिजिटल मार्केंटिंग और ई-कॉमर्स के CMO Pawan Sarda ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इस बार कस्टमर्स सबसे सस्ता दिन ऑफर का फायदा इन-स्टोर्स और ऑनलाइन दोनों ले सकते हैं. इसमें उन्हें अपने बजट में प्लानिंग से ज्यादा की खरीदारी करने का मौका मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement