scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

1,500 रुपये तक के टॉप-5 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, वैल्यू फॉर मनी डील

budget portable speaker
  • 1/6

दोस्तों के साथ पार्टी करनी हो या रोड ट्रिप पर जाना हो, म्यूजिक आपके मजा को दोगुना कर देती है. पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते है. आप इन स्पीकर्स से दोस्तों के साथ म्यूजिक का मजा ले सकते है. आपको ऐसे ही पोर्टेबल स्पीकर के बारे में बता रहे जो आप 1,500 रुपये के अंदर खरीद सकते है. इन बजट स्पीकर्स से आप म्यूजिक का जम कर लुत्फ उठा सकते है. 

budget portable speaker
  • 2/6

Infinity (JBL) Fuze 100
Infinity (JBL) Fuze 100 ब्लूटूथ स्पीकर को rugged fabric से बनाया गया है. ये वॉटर और डस्ट प्रूफ पोर्टेबल स्पीकर है. इस स्पीकर में साउंड क्वालिटी के साथ-साथ डीप बेस दिया गया. इससे म्यूजिक सुनने पर काफी अच्छा अहसास होता है. इसमें 750mAh की बैटरी दी गई है. जो 9 घंटे तक का प्लेबैक देती है. इसमें Bluetooth 4.2 दिया गया है. जिसकी रेंज 40 फीट तक की है. ये डुअल Equalizer मोड के साथ आता है. इसकी कीमत ऐमेजॉन पर 1,499 रुपये है. 

Budget portable speaker
  • 3/6

Philips BT50G
Philips BT50G पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर एंटी क्लिपिंग फंक्शन के साथ आता है. इस वजह से बैटरी कम होने पर भी इसकी ऑडियो क्वालिटी ज्यादा वॉल्यूम पर खराब नहीं होती है. इसमें 2W का स्पीकर दिया गया है. इसका वजन 91 ग्राम है. इसकी बैटरी 6 घंटे तक साथ निभाती है. इसकी कीमत 1,080 रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement
Mi Outdoor Bluetooth Speaker
  • 4/6

Mi Outdoor Bluetooth Speaker
Mi Outdoor Bluetooth Speaker को भारत में पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसमें 5W का स्पीकर दिया गया है. इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी दावा करती है ये 20 घंटे तक सिंगल चार्ज पर चलती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 दिया गया है. इसकी कीमत 1,399 रुपये रखी गई है. 

boAt Stone 170
  • 5/6

boAt Stone 170
ज्यादा बेस पसंद करने वालों के लिए boAt Stone 170 एक बेहतरीन च्वाइस बन सकता है. इसका वजन ज्यादा है. इसका वजन 499 ग्राम है. इसमें 5W का स्पीकर दिया गया है. इसमें माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट लगाने का ऑप्शन भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 4.2 दिया गया है. सिंगल चार्ज पर स्पीकर की बैटरी 6 घंटे तक का साथ निभाती है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है. 

Zebronics Portable Bluetooth
  • 6/6

Zebronics Portable Bluetooth
Zebronics Portable Bluetooth इनबिल्ट FM के साथ आता है. इसमें 10W का स्पीकर दिया गया है. इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर का वजन 920 ग्राम है. इसे मोबाइल के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें Bluetooth 2.1 दिया गया है. इसमें 32GB तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसकी कीमत 1,299 से शुरू होती है. 

 

Advertisement
Advertisement