भारत में कई टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं. इन सभी के कई प्लान्स अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. भारत में मौजूद सारी कंपनियां 400 रुपये के सेगमेंट में लगभग एक जैसे ही प्लान्स के साथ ही आते हैं. कई लोगों के पास अब डुअल सिम होता है. इस वजह से उनके पास टेलीकॉम ऑपरेटर का बेस्ट प्लान लेने की आजादी होती है. यहां पर आपको सभी ऑपरेटर्स के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
BSNL का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
BSNL के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 1GB डेली हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है. ये स्पीड कम होकर 80 Kbps तक हो जाती है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 80 दिन की है.
Reliance Jio का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Reliance Jio 399 रुपये के प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोज 100 SMS भी दिया जाता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Jio ऐप्लीकेशन्स के सब्सक्रिप्शन फ्री में दिए जाते हैं. इसमें JioSecurity, JioCloud, JioCinema और JioNews जैसे ऐप्स शामिल हैं.
Bharti Airtel का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Bharti Airtel के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. इसमें रोज 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी शामिल है. इस प्लान के साथ यूजर्स को Airtel Thanks बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके साथ ही Airtel Xstream Premium, Wynk Music और कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को ऑफर किया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें Amazon Prime Video Mobile Edition का सब्सक्रिप्शन भी एक महीने के लिए दिया जाता है.
Vodafone Idea का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vi के 399 रुपये प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 1.5GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोज भी शामिल है. कंपनी अपने मोबाइल ऐप से इस प्लान पर 5GB एक्सट्रा डेटा ऑफर करती है. ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें Binge all Night और वीकेंड डेटा रोल ओवर भी ऑफर किया जाता है.