scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

BSNL के इस प्लान में 30 दिन के लिए मिलता है अनलिमिटेड डेटा-कॉल, कीमत 400 से कम

BSNL STV 398
  • 1/6

BSNL आए दिए अपने यूजर्स के लिए आकर्षक ऑफर्स लेकर आता है. कंपनी कई वैल्यू पैक्ड डील्स अपने यूजर्स को ऑफर करती है. BSNL का ऐसा ही एक प्लान STV 398 है. कंपनी का 398 रुपये का ये प्लान जियो, एयरटेल और Vi के शॉर्ट टर्म 3GB डेली डेटा प्लान्स की तुलना में थोड़ा बेहतर है.

BSNL STV 398
  • 2/6

आपको बता दें BSNL STV 398 को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. इस प्लान में ग्राहकों को बिना फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS भी ग्राहकों को दिया जाता है. पिछले महीने BSNL ने इस प्लान की अवेलेबिलिटी बढ़ाकर 8 जुलाई 2021 तक कर दी है.

BSNL STV 398
  • 3/6

ग्राहकों को ये सभी फायदे रोमिंग और MTNL नेटवर्क एरियाज में भी मिलते हैं. कंपनी का ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही इस प्लान के जरिए यूजर्स इंटरनेशनल नंबर्स, प्रीमियम नंबर्स और IN नंबर्स पर SMS भी नहीं भेज सकते. साथ ही इन नंबर्स पर आउटगोइंग कॉल करने पर भी कंपनी चार्ज लेगी.

Advertisement
BSNL STV 398
  • 4/6

दूसरी तरफ प्राइवेट कंपनियों के 3GB डेली डेटा के साथ आने वाले शॉर्ट टर्म प्लान्स की बात करें तो जियो अपने 349 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा 28 दिन के लिए देता है. वहीं, Airtel अपने 398 रुपये वाले प्लान में रोज 3GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी देता है. जबकि, 299 रुपये में 28 दिन के लिए रोज 4GB डेटा देता है.

BSNL STV 398
  • 5/6

इन कंपनियों के प्लान्स की तुलना BSNL के प्लान से करें तो केवल इसी कंपनी का प्लान इस रेंज में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. जबकि, बाकी के प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

BSNL STV 398
  • 6/6

इसी तरह Airtel के प्लान से इसकी तुलना की जाए तो दोनों की कीमत एक जैसी है. लेकिन BSNL अनलिमिडेट डेटा ग्राहकों को दे रहा है. वैल्यू के हिसाब से देखा जाए तो Vi का प्लान बेहतर है, लेकिन फिर भी BSNL STV 398 को बिना FUP अनलिमिटेड डेटा ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है, जो बाकी प्लान्स में नहीं है.

Advertisement
Advertisement