scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

BSNL का ये प्रीपेड प्लान Jio, Airtel और Vi पर भारी, ज्यादा डेटा के साथ ज्यादा वैलिडिटी

BSNL
  • 1/6

Jio ने अभी हाल ही में बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था. इन प्लान्स के साथ 30 दिन, 60 दिन, 90 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इन प्लान्स के साथ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलता है. Jio का ये प्लान 30 दिन के लिए 25GB डेटा देता है. BSNL भी वर्क फ्रॉम होम प्लान्स ऑफर करता है. 

BSNL
  • 2/6

अगर यूजर ज्यादा डेटा चाहते हैं और स्पीड में थोड़ा सा कंपरमाइज कर सकते हैं तो BSNL के कुछ प्लान्स की ओर वो जा सकते है. यहां आपको BSNL और Jio के कुछ प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. 
 

call
  • 3/6

BSNL का 251 रुपये वाला प्लान


BSNL के 251 रुपये वाले प्लान में यूजर को 70GB डेटा 30 दिन के लिए दिया जाता है. इस प्लान के साथ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं. इस प्लान की तुलना अगर Jio के नए 247 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से करें तो ये प्लान बिना किसी डेली लिमिट के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन की है. इसके साथ सिर्फ 25GB डेटा दिया जाता है. 
 

Advertisement
Customers
  • 4/6

BSNL का 151 रुपये वाला प्लान


BSNL के 151 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 40GB डेटा यूजर को दिया जाता है. ये प्लान बिना किसी कॉलिंग और SMS के बेनिफिट्स के साथ आता है. इसकी तुलना अगर Jio के 127 रुपये वाले प्लान से करें तो इसमें 12GB डेटा 15 दिन के लिए दिया जाता है. 
 

Airtel Jio
  • 5/6

Jio भी वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है. इसको लेकर डेटा स्पेसिफिक प्रीपेड प्लान ऑफर किया जाता है. इसकी कीमत 151 रुपये और 251 रुपये है. 151 रुपये वाले प्लान में 30GB डेटा और 251 रुपये वाले प्लान में 50GB डेटा 30 दिन के लिए दिए जाते हैं.  
 

Vi
  • 6/6

Airtel का 251 रुपये वाला प्रीपेड डेटा प्लान 50GB डेटा देता है. इस प्लान की वैलिडिटी चल रहे प्रीपेड प्लान के वैलिडिटी के बराबर होती है. Vodafone Idea या Vi भी 50GB डेटा 28 दिन के लिए ऑफर करता है. इसके साथ Vi movies and TV का एक्सेस भी मिलता है. 

Advertisement
Advertisement