Realme Narzo 30 Pro को भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. ये फिलहाल भारत का सबसे सस्ता 5G फोन है. इस पर 6 अप्रैल तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये फोन 6GB और 8GB रैम वाले दो वेरिएंट्स में आता है और ग्राहक डिस्काउंट का फायदा दोनों ही वेरिएंट्स पर उठा सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा ऑफर.
Realme Narzo 30 Pro 5G के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन दोनों वेरिएंट्स पर 6 अप्रैल तक 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. हालांकि, ये छूट केवल प्रीपेड ऑर्डर्स पर ही मिलेगी.
ऐसे में ग्राहक डिस्काउंट के बाद 6GB + 64GB वेरिएंट को 15,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट को 18,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI जैसे कई और ऑफर्स भी वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं.
Realme Narzo 30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
Realme Narzo 30 Pro 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.