कोरोना वायरस के इस दौर में पल्स ऑक्सीमीटर की जरूरत लगभग हर घर में समय समय पर होती रहती है. मार्केट में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 1,500 रुपये से 5,000 रुपये तक के पल्स ऑक्सीमीटर बेचे गए हैं.
लेकिन एक भारत की ही कंपनी Dtel ने सिर्फ 299 रुपये में पल्स ऑक्सीमीटर पेश किया है. हालांकि वेबसाइट पर इसकी कीमत 3,999 रुपये दिख रही है. 299 रुपये के अलावा एक 799 रुपये का भी ऑक्सीमीटर है जिसमें ओलेड डिस्प्ले है.
हाल ही में इस कंपनी ने Detel Pro Oxy10 Pulse Oximeter पेश किया है जिसकी कीमत 299 रुपये रखी गई है. कंपनी के मुताबिक ये दुनिया का सबसे सस्ता पल्स ऑक्सीमीटर है. ये कीमत सेल के दौरान ही मिलेगा, ऐसा कंपनी ने कहा है.
गौरतलब है कि ये कंपनी काफी पहले से सस्ते डिवाइस लॉन्च कर रही है. सबसे सस्ता फीचर फोन भी इस कंपनी ने लॉन्च किया था जिसकी कीमत 500 रुपये के अंदर रखी गई थी.
Detel के इस पल्स ऑक्सीमीटर की बात करें तो कंपनी के मुताबिक इसके साथ 6 महीने की वॉरंटी भी दी जाएगी. कंपनी ने कहा है कि ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है.
इतना ही नहीं, इस पल्स ऑक्सीमीटर को खरीदने के बाद फ्री डॉक्टर कंसल्टेशन भी दिया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि Detel Pro प्रोडक्ट खरीदने पर यूजर्स को 2 डॉक्टर कंस्लटेशन फ्री मिलेगा. ये वीडियो या टेलीकॉलिंग के जरिए किया जा सकता है.
ये कंपनी मोबाइल फोन, चार्जर से लेकर कई हेल्थ प्रोडक्ट भी बेचती है. इनमें सस्ते थर्मोमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसे डिवाइस शामिल हैं. ये सभी डिवाइस मार्केट में काफी सस्ते मिलते हैं.