scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Christmas पर फ्रेंड को देना चाहते हैं कम कीमत में बढ़िया गिफ्ट? 500 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स

Christmas
  • 1/6

Christmas आने में कुछ ही टाइम बचा है. इस मौके पर आप अपने फ्रेंड्स या फैमली मेंबर को गिफ्ट दे सकते हैं. अगर कम बजट में भी एक अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको यहां पर बेस्ट ऑप्शन्स बता रहे हैं. ये सभी प्रोडक्ट्स आपको 500 रुपये के अंदर मिल जाएंगे. 

Arm stand
  • 2/6

Arm stand

Arm stand एक काफी दिलचस्प गिफ्ट है जो आप अपने दोस्त को इस क्रिसमस पर दे सकते हैं. अगर किसी की चेयर में आर्मरेस्ट नहीं है तो ये वर्क फ्रॉम होम लाइफ के लिए बेस्ट एडिशन है. इससे आपकी आर्म काम करते वक्त सीधी रहेगी. 

Laptop stand
  • 3/6

Laptop stand

अभी कोरोना की वजह कई लोग घर से काम कर रहे हैं. ऐसे में Laptop stand एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. कई लैपटॉप स्टैंड आपको स्मार्टफोन स्टैंड के साथ मिल जाएंगे. आप इसके लिए Amazon, Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट पर जा सकते हैं. 

Advertisement
Amazon Prime, Netflix, Disney Hotstar
  • 4/6

Amazon Prime, Netflix, Disney Hotstar सब्सक्रिप्शन

स्ट्रीमिंग सर्विस का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. इस वजह से ये सही समय है Netflix, Amazon Prime, Dinsey+ Hotstar, Zee5 और दूसरे सब्सक्रिप्शन प्लान लेने का. अगर आप किसी को ये गिफ्ट करना चाहते हैं तो पहले बता कर लें वो कौन सा प्लान यूज करते हैं और फिर आप उसके सब्सक्रिप्शन को गिफ्ट कर सकते हैं. 

Powerbank
  • 5/6

Powerbank

क्रिसमस के लिए Powerbank भी काफी अच्छा गिफ्ट आइडिया है. कई कंपनियों के पावरबैंक आपको अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में मिल जाएंगे. 500 रुपये के अंदर भी आप पावर बैंक खरीद सकते हैं. 

Multiplug extension
  • 6/6

Multiplug extension

ये काफी यूजफुल गैजट है. इससे एक ही टाइम में आप कई डिवाइस को एकसाथ चार्ज कर सकते हैं. इसकी कीमत 500 रुपये से कम होती है. हालांकि, कई प्राइस सेगमेंट में ये प्रोडक्ट उपलब्ध है. 

Advertisement
Advertisement