scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

ये हैं Jio, Airtel, BSNL और Vi के 100 रुपये से कम में आने वाले डेटा ओनली प्रीपेड प्लान्स

Airtel Voda Jio
  • 1/6

टेलीकॉम ऑपरेटर्स अनलिमिटेड कॉल और डेटा प्लान्स के अलावा अतिरिक्त डेटा वाले प्लान्स भी ऑफर करते हैं. इन सब के बावजूद यूजर्स को कभी-कभी ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में वो डेटा-ओनली प्लान्स ले सकते हैं. सभी टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ओनली प्लान उपलब्ध है.

Airtel
  • 2/6

टेलीकॉम कंपनी जैसे BSNL, Airtel, Jio और Vi डेटा ओनली प्रीपेड प्लान्स ऑफर्स करते हैं. इन प्लान्स के साथ यूजर्स को ऐड ऑन डेटा दिया जाता है. इन प्लान्स की कीमत 100 रुपये से भी कम से शुरू होती है. इन्हें यूजर्स अपने डेटा के यूज के हिसाब इन प्लान्स को सेलेक्ट कर सकते हैं. 
 

BSNL
  • 3/6

इन पैक्स की वैलिडिटी अलग-अलग होती है. Airtel एक कॉम्बो प्लान ऑफर करता है. इसकी वैलिडिटी 2 दिन की होती है. इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 200 MB डेटा भी दिया जाता है. इसकी कीमत 19 रुपये है. हालांकि Airtel दूसरे प्लान्स भी ऑफर करता है. 
 

Advertisement
Jio
  • 4/6

Airtel के 98 वाले डेटा प्लान में यूजर्स को पहले से मौजूद पैक की वैलिडिटी के साथ 12GB डेटा दिया जाता है. वहीं, BSNL के 98 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जाता है. इसके बाद स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है. इसके अलावा ये 97 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करता है. इसमें 2GB डेली डेटा दिया जाता है लेकिन डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाती है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS भी दिया जाता है. 

Airtel Jio
  • 5/6

BSNL यूजर्स को 99 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करता है. ये प्लान 22 दिन की वैलिटिडी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल का बेनिफिट दिया जाता है. Jio की बात करें तो 101 4G डेटा प्लान पर कंपनी 12GB डेटा और 1362 IUC मिनट्स टॉकटाइम देती है. 
 

Vi
  • 6/6

इस रेंज में Vi भी एक डेटा पैक ऑफर करता है. इस पैक में यूजर्स को डबल डेटा ऑफर के साथ 12GB डेटा 28 दिन के लिए दिया जाता है. Vi के 48 रुपये वाल प्लान के साथ यूजर्स को 3 GB डेटा 28 दिन के लिए दिया जाता है. ये डेटा ओनली प्लान है. 
 

Advertisement
Advertisement