14 सितंबर को iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया जाना है. इस लॉन्च से पहले iPhone 12 सीरीज को डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. iPhone 12 सीरीज के अलावा अफोर्डेबल iPhone SE (2020) को और भी सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है.
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर iPhone SE के 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल को काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. ऐसे में अगर आप एक अफोर्डेबल iPhone लेना चाहते हैं तो ये काफी बढ़िया मौका है.
ओरिजिनली iPhone SE की कीमत भारत में 39,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत इसके बेस वेरिएंट के लिए है. इसके 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,900 रुपये और 54,900 रुपये क्रमश: है. इस प्राइस को ऑफिशियल ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है.
iPhone 12 सीरीज के साथ अफोर्डेबल iPhone SE (2020) को भारत में और भी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इसे आप 32,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
iPhone SE के तीनों ही स्टोरेज वेरिएंट्स पर काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है. इसके 64GB स्टोरेज मॉडल को 32,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. जबकि इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 47,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है.