Xiaomi Mi 11X पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट Amazon India पर दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट का फायदा SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.
Xiaomi Mi 11X पर 2,000 रुपये फ्लैट कार्ड डिस्काउंट के अलावा 19,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. यानी अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ये काफी बढ़िया मौका है. 30,000 रुपये के अंदर ये काफी अच्छा स्मार्टफोन है.
Xiaomi Mi 11X को आज डिस्काउंट के साथ ऐमेजॉन पर उपलब्ध करवाया गया है. इसे 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इससे फोन की कीमत घटकर 25,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर भी कंपनी दे रही है.
इसे SBI Credit Card से लेने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है. डिस्काउंट के बाद इसके बेस मॉडल की कीमत 25,999 रुपये हो जाती है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके टॉप एंड मॉडल में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 27,999 रुपये हो जाती है.
Amazon Mi 11X की खरीद पर 19,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. आपको बता दें कि फाइनल एक्सचेंज प्राइस आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है.