Flipkart बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है और ये सेल 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी. आठ दिनों तक चलने वाली ये सेल फ्लिपकार्ट की साल की सबसे बड़ी सेल होगी. इस दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टैबलेट और हेडफोन्स जैसे कई प्रोडक्ट्स के साथ-साथ स्मार्ट TV मॉडल्स पर डील्स और डिस्काउंट देखने को मिलेंगे. फिलहाल सेल से पहले Blaupunkt और Thomson जैसी कंपनियों ने अपने टीवी मॉडल्स पर मिलने वाली डील्स की जानकारी दे दी है.
Thomson स्मार्ट TV मॉडल्स के ऑफर्स:
कंपनी के स्मार्ट TV मॉडल्स दो सीरीज- Android और Oath Pro सीरीज में आते हैं. सेल के दौरान Thomson 32-inch smart TV 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
इसी तरह ग्राहक सेल में Thomson 40PATH7777 को 20,999 रुपये की जगह 19,499 रुपये में, Thomson 43PATH0009BL को 25,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में और Thomson 43 OATHPRO 2000 को 30,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही आपको बता दें Thomson का 24-इंच LED सेल में 9,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में मिलेगा. हालांकि, ये नॉन-स्मार्ट है.
Blaupunkt स्मार्ट TV मॉडल्स के ऑफर्स:
कंपनी सेल के दौरान अपने काफी सारे स्मार्ट TV मॉडल्स पर डिस्काउंट ग्राहकों को देगी. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान ग्राहक Blaupunkt 32-inch CyberSound को 14,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
इसी तरह ग्राहक इस सीरीज के 42-इंच मॉडल को 22,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में, 43-इंच मॉडल को 31,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में, 50-इंच मॉडल को 37,999 रुपये की जगह 34,499 रुपये में और 55-इंच मॉडल को 41,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में खरीद पाएंगे.