scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

हो जाइए तैयार! फिर से शुरू होने वाली है Flipkart Big Diwali सेल, नोट कर लें तारीख

Flipkart
  • 1/6

Flipkart पर फिर से Big Diwali सेल शुरू होने वाली है. ये सेल 28 अक्टूबर से शुरू होगी. इससे पहले फ्लिपकार्ट पर Big Diwali सेल 23 अक्टूबर को खत्म हो गई थी लेकिन कंपनी इसे फिर से शुरू करने की तैयारी में है. 

Flipkart
  • 2/6

नई Big Diwali सेल 28 अक्टूबर से शुरू होगी और 3 नवंबर तक चलेगी. कस्मटर्स को फायदा देने के लिए इस सेल में बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे. इसके लिए फ्लिपकार्ट ने SBI Bank के साथ पार्टनरशिप की है. SBI Bank कार्ड से खरीदारी करने पर कस्टमर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. 

Flipkart
  • 3/6

अभी Flipkart iPhones, Motorola और Xiaomi फोन्स पर मिलने वाली डील को टीज कर रही है. इसके लिए डेडीकेटेड सेल पेज बनाया गया है. फ्लिपकार्ट कई प्रोडक्ट्स पर 80 परसेंट तक का डिस्काउंट देने वाला है. इस सेल में पावर बैंक, डेस्कटॉप, हेडफोन्स, स्पीकर्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज पर दिया जाएगा. 
 

Advertisement
Flipkart
  • 4/6

टीवी और एप्लायंसेज पर कंपनी 75 परसेंट तक का डिस्काउंट टीज कर रही है. पिछली सेल में iPhone 12 का भी बढ़िया डील थी. अभी iPhone 12 (64GB) स्टोरेज मॉडल 60,199 रुपये में उपलब्ध है. इसे सेल में काफी कम कीमत पर बेचा जाएगा.

Amazon
  • 5/6

iPhone 12 mini को भी इस सेल में अच्छी डील पर दिया जाएगा. Xiaomi के फोन्स की बात करें तो Redmi 9 Prime, Redmi 9i Sport, Redmi 9 Power, Redmi 9 Prime, Redmi 8A Dual और Redmi Note 9 को दीवाली सेल में कम कीमत पर बेचा जाएगा. 

Flipkart
  • 6/6

माना जा रहा है कि दीवाली सेल फिर से शुरू करने की वजह Amazon का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल है. ये सेल इस महीने तक चलेगी. 

Advertisement
Advertisement