scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart पर आज से शुरू हुई Big Saving Days सेल, सस्ते-महंगे सभी स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट

Flipkart
  • 1/7

Flipkart पर Big Saving Days सेल की शुरुआत हो गई है. ये सेल अब सभी के लिए उपलब्ध हो गया है. Flipkart की Big Saving Days सेल 21 दिसंबर तक चलेगी. इसमें प्रोडक्ट्स के वाइड रेंज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Flipkart
  • 2/7

इस सेल में SBI कार्ड होल्डर को भी ऑफर दिया जा रहा है. SBI कार्ड से प्रोडक्ट लेने पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. फर्स्ट टाइम कस्टमर को एक्स्ट्रा 30 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा. ये ऑफर सेल रहने तक वैलिड है. 

iPhone 12
  • 3/7

इन सब में शो-स्टॉपर India ka Mobile Superstore है. इसमें स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप कोई नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो ये काफी बढ़िया मौका है. इसमें आप नए-पुराने फोन्स पर डील का फायदा ले सकते हैं. 

Advertisement
Infinix HOT 11S
  • 4/7

Infinix HOT 11S

Infinix HOT 11S में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन Android 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर चलता है. इसमें 6.78-इंच की FHD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसे अभी सेल में 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Realme GT Master Edition
  • 5/7

Realme GT Master Edition

Realme GT Master Edition में 6.43-इंच की full HD+ डिस्प्ले 6 GB रैम और 128GB स्टोरेज कैपिसिटी दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसे सेल में 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है.

ROG Phone 3
  • 6/7

ROG Phone 3

ROG Phone 3 एक गेमिंग स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 865 Plus प्रोसेसर का यूज किया गया है. सेल में इसे आप केवल 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. 

iPhone 12 
  • 7/7

APPLE iPhone 12 

इस सेल APPLE iPhone 12 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. APPLE iPhone 12 को आप बैंक डिस्काउंट के साथ 53,199 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी बंपर डिस्काउंट इस सेल में दिया जा रहा है.  

Advertisement
Advertisement