साल 2021 खत्म होने वाला है और ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने नई सेल की शुरुआत की है. इसे Flipkart ने Big Saving Days सेल नाम दिया है. ये सेल 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगी. इस एंड-ऑफ द ईयर सेल में Flipkart कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रहा है.
Big Saving Days सेल में बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. SBI क्रेडिट कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर प्राइस ड्रॉप देखा गया है. आप इसमें Apple iPhones पर भी डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं.
iPhone SE
iPhone SE के सेकेंड जेनरेशन फोन को अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था. iPhone SE को 64GB और 128GB वैरिएंट में बेचा जा रहा है. इसमें A13 Bionic चिप का यूज किया है और इसकी स्क्रीन 4.7-इंच की है. इसके बेस मॉडल को सेल में बैंक डिस्काउंट के साथ 29,199 रुपये में बेचा जा रहा है.
iPhone 11
iPhone 11 में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी स्क्रीन साइज 6.1-इंच की है. इसे सेल में आप बैंक डिस्काउंट के साथ 48,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 12 mini
iPhone 12 mini को अभी फ्लिपकार्ट सेल में बैंक डिस्काउंट के साथ 43,199 रुपये में बेचा जा रहा है. पहले इसे 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया था. इस फोन में A14 Bionic चिप दिया गया है. इसका भी प्राइमरी कैमरा 12-मेगापिक्सल का है.