scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart Sale: 15 हजार रुपये से कम बजट? खरीद सकते हैं ये 5 Smart TV, मिल रहा डिस्काउंट

Flipkart Big Saving Days Sale,
  • 1/6

Flipkart पर Big Saving Days Sale चल रही है. 17 जनवरी से शुरू हुई इस सेल में स्मार्ट टीवी पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से कम है, तो आप 32-inch की स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. हम ऐसे ही स्मार्ट टीवी की एक लिस्ट लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्ट टीवी की कीमत और फीचर्स.

Flipkart Big Saving Days Sale, Realme Neo
  • 2/6

Realme Neo स्मार्ट टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 32-inch स्क्रीन साइज वाले इस टीवी में 20W का साउंड आउटपुट और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. रियलमी का यह टीवी Youtube ऐप सपोर्ट के साथ आता है. इसे 13,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. टीवी पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर मिल रहा है. 

Flipkart Big Saving Days Sale, Kodak 7x Pro
  • 3/6

KODAK 7X Pro एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्मट पर काम करता है. इसमें गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट मिलता है. टीवी 24W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी में Prime Video, Disney + Hotstar, Youtube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा. इसकी कीमत 12,499 रुपये है, जिस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
Flipkart Big Saving Days Sale, Thomson 9A
  • 4/6

Thomson 9A 32-inch मॉडल को आप Flipkart सेल से 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी पर 1250 रुपये तक का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड्स पर मिल रहा है. टीवी एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है और इसमें Prime Video, Disney + Hotstar, Youtube ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. स्मार्ट टीवी 24W साउंड आउटपुट और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 

Flipkart Big Saving Days Sale, Infinix X1
  • 5/6

Infinix X1 के 32-inch स्क्रीन साइज मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है. इस पर 1250 रुपये तक का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड्स पर मिल रहा है. इनफिनिक्स का यह टीवी Android ओएस पर काम करता है, जो Google Assistant और Chromecast in-built के साथ आता है. इसमें Prime Video, Disney + Hotstar, Youtube ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.

Flipkart Big Saving Days Sale, iFFALCON
  • 6/6

iFFALCON F52 के 32-inch मॉडल में 16W का साउंड आउटपुट मिलता है. यह टीवी Android ओएस पर काम करता है, जो Google Assistant और Chromecast in-built के साथ आता है. इसमें Prime Video, Disney + Hotstar, Youtube ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा. इसकी कीमत 13,999 रुपये है और इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement