scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट, सस्ते में मिल रहा iPhone 12 mini, जानिए क्या है ऑफर

iPhone 12 mini
  • 1/6

Flipkart पर Electronics Sale शुरू हो गई है. 27 जनवरी से शुरू हुई Flipkart Sale 31 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में आप सस्ते में iPhone और दूसरे स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. सेल में 10 फीसदी का डिस्काउंट Citi Bank कार्ड्स पर मिल रहा है. इसके साथ ही नो-कॉस्ट EMI और Exchange Offer भी मिल रहा है.

iPhone 12 mini
  • 2/6

Flipkart Sale में आपको Apple iPhone 12 Mini पर आकर्षक ऑफर मिल रहे है. इस स्मार्टफोन के लिस्टिंग प्राइस पर 29 परसेंट का डिस्काउंट है. इसके अलावा आईफोन पर 10 परसेंट का डिस्काउंट Citi Credit और Debit कार्ड्स पर मिल रहा है.

iPhone 12 mini
  • 3/6

सेल में iPhone 12 Mini का 64GB स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपये में मिल रहा है. बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत 40,999 रुपये हो जाती है. वहीं फोन पर 15,850 रुपये तक का Exchange Offer भी मिल रहा है. iPhone 12 Mini को आप 1436 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं.

Advertisement
iPhone 12 mini
  • 4/6

इस स्मार्टफोन में 5.4-inch की Super Retina XDR OLED स्क्रीन मिलती है, जो Ceramic Shield Glass प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन में डुअल सिम सपोर्ट (Nano + e-SIM) मिलता है. iPhone 12 Mini स्मार्टफोन iOS 14 के साथ आता है.

iPhone 12 mini
  • 5/6

हैंडसेट A14 Bionic चिपसेट पर काम करता है, जो फोर्थ जनरेशन Neutral Engine के साथ आता है. इसमें आपको IP68 रेटिंग, MagSafe Wireless चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. कंपनी की मानें तो फोन सिंगल चार्ज में 15 घंटे के वीडियो प्ले बैक के साथ आता है.

iPhone 12 mini
  • 6/6

इसमें 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का TrueDepth सेल्फी कैमरा दिया है. फोन Night Mode, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग के साथ आता है. इसमें आपको 5G, 4G LTE, WCDMA, GSM का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
Advertisement