Flipkart पर फिर से सेल चल रही है. इसमें पॉपुलर iPhones और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. Flipkart की ये Electronics Sale 31 जनवरी तक चलेगी. सेल के दौरान कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.
अगर आप अफोर्डेबल iPhone लेना चाहते हैं तो iPhone SE अभी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस आईफोन को सेल में 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इस आईफोन में A13 Bionic प्रोसेसर का यूज किया गया है.
iPhone SE के रियर में 12-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. अगर आपका बजट 40,000 रुपये के करीब है तो आप Flipkart से iPhone 11 खरीद सकते हैं. इसे 46,499 रुपये में लिस्ट किया गया है.
लेकिन, एक्सचेंज ऑफर के साथ आप iPhone 11 को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें भी वही प्रोसेसर का यूज किया गया है लेकिन बेहतर डुअल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी स्क्रीन के साथ. यानी ये iPhone SE 2020 से ज्यादा इम्प्रूव्ड वर्जन है.
iPhone SE 2020 में 4.7-इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि iPhone 11 की स्क्रीन 6.1-इंच की है. iPhone 11 के बाद बारी आती है iPhone 12 की.