Flipkart Electronics Sale का आज यानी 31 जनवरी को आखिरी दिन है. इस सेल में कई स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं. इस सेल में आप iPhone 12 Mini को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन डिस्काउंट और Exchange Offer पर मिल रहा है। आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
Flipkart Sale में iPhone 12 Mini पर अच्छा ऑफर मिल रहा है. इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही फोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 37,999 रुपये हो जाती है. यह डिस्काउंट Citi Bank के क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है.
iPhone 12 Mini पर 15,850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है. इसके बाद फोन की कीमत 22,149 रुपये हो जाती है. बता दें कि एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. iPhone 11 पर 13,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इसके साथ ही आप EMI पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं.
वहीं Apple iPhone 12 पर भी आकर्षक ऑपर मिल रहा है. इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है. इस पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. फोन पर Exchange ऑफर और EMI ऑफर भी है, जिसका फायाद उठाकर आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
अगर आप अपना iPhone अपग्रेड करना चाहते हैं, तो दोनों ही स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. iPhone 12 Mini साल 2020 में लॉन्च हुआ था, जिसमें 5.4-inch की Super Retina XDR स्क्रीन मिलती है, जबकि iPhone 12 में 6.1-inch की Super Retina XDR स्क्रीन मिलती है.