Flipkart पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत 21 जून से हुई है और ये 24 जून तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स ऑफर किए जा रहे हैं. जिन स्मार्टफोन्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं, उनमें iPhone 11 Pro, Realme Narzo 30 Pro 5G और Poco M3 जैसे फोन्स के नाम शामिल हैं. सेल के दौरान कई फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं बेस्ट डील्स:
सेल के दौरान iPhone 11 Pro के 64GB वेरिएंट को 79,999 रुपये की जगह 74,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. वहीं, फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 11 को 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. ये कीमत ऑफिशियल प्राइस 54,900 रुपये से कम है.
फ्लिपकार्ट सेल में iPhone XR को 47,900 रुपये की जगह 41,999 रुपये में और iPhone SE (2020) को 39,900 रुपये की जगह 31,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.
ऐपल डिवाइसेज के अलावा एंड्रॉयड डिवाइसेज की बात करें तो ग्राहक Realme Narzo 30A को 8,249 रुपये में खरीद सकते हैं. आमतौर पर इसकी कीमत 8,499 रुपये रहती है. इसी तरह सेल में Realme Narzo 30 Pro 5G को 15,499 रुपये की जगह 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Poco M3 भी फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनांजा सेल का हिस्सा है. ये सेल में 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. इसे देश में 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Motorola Razr (2019) 60,000 रुपये की जगह 54,999 रुपये में उपलब्ध है.
Motorola Razr 5G की बात करें तो ये 1,09,999 रुपये की जगह सेल में 89,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, गेमिंग फोन Asus ROG Phone 3 को फ्लिपकार्ट से 46,999 रुपये की जगह 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
रेगुलर डिस्काउंट्स के साथ ही ग्राहक सेल के दौरान HDFC बैंक कार्ड्स पर 1,000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट पर Oppo F17 Pro, Oppo A53, iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, Vivo X50 Pro और Redmi Note 9 जैसे फोन्स पर प्रीपेड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कुछ फोन्स पर नो कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.