iPhone 14 लॉन्च से पहले iPhone 13 सीरीज काफी सस्ती हो गई है. ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है. माना जा रहा है इस साल सितंबर में Apple अपने नए स्मार्टफोन iPhone 14 को लॉन्च कर सकता है.
नए लॉन्च से पहले ही iPhone 13 को काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. यहां पर आपको इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिलने वाली पूरी डील के बारे में बता रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर सेल भी शुरू होने वाली है. उसमें इसकी कीमत और भी कम हो सकती है.
अभी iPhone 13 के बेस मॉडल को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 73,909 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा इस हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. कंज्यूमर्स को हैंडसेट पर 19,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन को आप केवल 54,909 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 13 के बेस मॉडल में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस सीरीज में iPhone 13 Mini, Apple iPhone 13, Apple iPhone 13 Pro और Apple iPhone 13 Pro Max शामिल हैं.
Apple iPhone 13 में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. इसमें 6.1-इंच की Super Retina XDR स्क्रीन दी गई है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये 4K Dolby Vision HDR के साथ रिकॉर्ड कर सकता है.