Flipkart स्मार्टफोन कार्निवल सेल जारी है और इस दौरान पॉपुलर फोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इनमें Realme Narzo 30 5G, Poco M3, iPhone 12 और iPhone XR जैसे फोन्स शामिल हैं. ये जारी सेल 8 सितंबर को खत्म होगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.
स्मार्टफोन कार्निवल के तहत फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 mini को 9,901 रुपये के डिस्काउंट के बाद 69,900 रुपये की जगह 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसी तरह सेल में iPhone 11 54,900 रुपये की जगह 51,999 रुपये में उपलब्ध है.
iPhone XR भी सेल का हिस्सा है और इसे 47,900 रुपये की जगह 42,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. iPhone 12 की बात करें तो इसे 12,901 रुपये के भारी डिस्काउंट के बाद 79,900 रुपये की जगह 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है.
iPhone 12 पर 15,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसका 128GB वेरिएंट 84,900 रुपये की जगह 71,999 रुपये में और 256GB मॉडल 81,999 रुपये की जगह 94,900 रुपये में उपलब्ध है.
अगर आप iPhone नहीं खरीदना चाहते तो फ्लिपकार्ट पर Poco M3 को 10,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. यहां 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.