scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart पर जारी है स्मार्टफोन Year End Sale, इन मोबाइल पर लें बंपर छूट का फायदा

Apple iPhone 12 Mini
  • 1/6

Flipkart पर अभी Smartphone Year End Sale चल रही है. इस ईयर एंड सेल में Flipkart कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है. ये सेल 31 दिसंबर तक चलेगी. इसमें आप कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. 

Reno6
  • 2/6

आपके टाइम को बचाने के लिए हम यहां पर टॉप डील्स के बारे में बता रहे हैं. इन डील्स का फायदा आप फ्लिपकार्ट की इस सेल  में ले सकते हैं. 

Poco X3 Pro
  • 3/6

Apple iPhone 12 Mini 64GB को इस सेल में केवल 41,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है. इसके 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 55,199 रुपये और 65,199 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
Poco X3 Pro
  • 4/6

Realme GT Neo 2 को फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये कीमत इसके 128GB वैरिएंट के लिए है. इसके 256GB मॉडल को 35,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा बायर्स को 4,000 रुपये का डिस्काउंट डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर भी दिया जा रहा है. 

Realme Gt Neo 2
  • 5/6

Poco X3 Pro 6GB को फ्लिपकार्ट पर 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है. हालांकि, अभी ये आउट ऑफ स्टॉक है लेकिन जल्द इसके स्टॉक में लौटने की उम्मीद है. इसके 8GB मॉडल को 20,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. 

Samsung F12
  • 6/6

इन सभी स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दे रही है. आप फ्लिपकार्ट के ईयर-एंड सेल में Realme C21Y, Samsung F12, Apple iPhone 12, Vivo X70 Pro, Oppo Reno6 5G और दूसरे फोन को डिस्काउंट पर ले सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement