scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Airtel के इस प्लान में मिलता है 50GB तक का डेटा, कीमत सिर्फ 98 रुपये से शुरू

Airtel
  • 1/6

Airtel देश के प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक है. ये अपने बेहतर सर्विस और कवरेज के लिए जाना जाता है. इसका यूजर बेस काफी बड़ा है. अभी कोरोना की वजह से कई लोगों को घर से ही काम करना होता है. इसके लिए उन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है. 

Airtel
  • 2/6

कई लोग आईपीएल शुरू होने की वजह से ऐसे प्लान्स की तलाश कर रहे हैं जिसमें उन्हें डेटा बेनिफिट्स काफी मिले. कई लोग फोन पर भी आईपीएल देखना पसंद करते हैं लेकिन कम डेटा होने की वजह से वो ऐसा करने से बचते हैं. 

Airtel
  • 3/6

आपको Airtel के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ डेटा के साथ आते हैं. इनकी वैलिडिटी आपके बेस पैक की वैलिडिटी जितनी ही होती है. इन प्लान्स में अपने लिए बेस्ट प्लान चुन कर आप आराम से बिना डेटा खत्म होने की चिंता के मैच देख सकते हैं. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

Airtel का 401 रुपये वाला प्लान


Airtel के 401 रुपये वाले प्लान में 30GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है. ये Disney+Hotstar (VIP) सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. Disney+Hotstar (VIP) सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए यूजर को दिया जाता है. ये पैक उनके लिए अच्छा है जो मैच देखने के लिए डेटा पैक लेना चाहते हैं. 
 

Airtel
  • 5/6

Airtel का 251 रुपये वाला प्लान


Airtel के 251 रुपये वाले प्लान में 50GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी आपके बेस पैक जितनी होती है. आपका बेस प्लान खत्म होने के बाद इस डेटा की खपत शुरू होती है. इस प्लान के साथ Disney+Hotstar (VIP) सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जाता है. 
 

Airtel
  • 6/6

Airtel का 98 रुपये वाला प्लान


Airtel के 251 रुपये वाले प्लान में 12GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी आपके बेस पैक जितनी होती है. आपका बेस प्लान खत्म होने के बाद इस डेटा की खपत शुरू होती है. इसमें कोई और बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement