Poco X3 Pro को भारत में इसी हफ्ते लॉन्च किया गया है. इसे भारत में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर देश में उतारा गया है. साथ ही इवेंट के अंत में कंपनी ने देश के मौजूदा POCO F1 यूजर्स के लिए एक स्पेशल ऑफर होने के बारे में जानकारी दी थी. अब पोको ने एक अपग्रेड प्रोग्राम की घोषणा की है. इसके जरिए ग्राहक नए Poco X3 Pro को 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
ग्राहक Poco X3 Pro के लिए अपने पुराने Poco F1 फोन को एक्सचेंज कर 7,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इससे 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो जाएगी. साथ ही फ्लिपकार्ट पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए ग्राहक 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का भी मिलेगा
यानी बैंक ऑफर को जोड़कर ग्राहकों को Poco X3 Pro पर टोटल 8,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में ग्राहक इस फोन के 6GB+128GB वेरिएंट को 10,999 रुपये की प्रभावी कीमत और 8GB+128GB वेरिएंटल को 12,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे.
Poco X3 Pro के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 18,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. इसे स्टील ब्लू, ग्रेफाइट ब्लैक और गोल्डन ब्रोंज कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी पहली सेल 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे फ्लिकार्ट से खरीद पाएंगे.
अपग्रेड प्रोग्राम के बारे में पोको ने कहा है कि 7,000 रुपये मैक्जिमम एक्सचेंज डिस्काउंट है. साथ ही एक फ्लिपकार्ट एग्जीक्यूटिव POCO F1 की कंडीशन स्पॉट पर ही चेक करेगा. अगर सबकुछ सही रहा फिर एक्सचेंज वैल्यू कंफर्म की जाएगी और ट्रांजैक्शन पूरा होगा.
Poco X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12, 5,160mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 48MP प्राइमरी कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.