ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत 7 अप्रैल से हुई है और ये 11 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस लिस्ट में iPhone 11 का नाम भी शामिल है.
Flipkart की मोबाइल्स बोनांजा सेल में फिलहाल iPhone 11 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 46,999 रुपये में की जा रही है. पहले ये वेरिएंट प्लेटफॉर्म पर 51,999 रुपये में उपलब्ध था.
इसी तरह ग्राहक फ्लिपकार्ट से iPhone 11 के 128GB वेरिएंट को 54,999 रुपये की मौजूदा कीमत में खरीद सकते हैं. इसकी पुरानी कीमत 56,999 रुपये थी. यहां ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन ऐपल के iOS 13 पर चलता है और इसमें 6.1-इंच लिक्विड रेटिना HD LCD पैनल दिया गया है. ये iPhone A13 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है.
फोटोग्राफी के लिए iPhone 11 के रियर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. ये सेटअप 12MP वाइड-एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है. वहीं, सेल्फी के लिए भी इसके फ्रंट में 12MP का ही कैमरा मिलता है.