iPhone 11 पर अभी बड़ा प्राइस कट हुआ है! लगभग तीन साल के बाद भी iPhone 11 उनलोगों के लिए काफी बढ़िया स्मार्टफोन है जो iPhone इको-सिस्टम को हिस्सा बजट में बनना चाहते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास पुराना आईफोन भी है तो आप iPhone 11 के साथ जा सकते हैं.
इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ बेहतर बैटरी लाइफ, लेटेस्ट iOS वर्जन का सपोर्ट और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इस वजह से अगर आपके पास पुराना iPhone 6s या 7 या 8 है तो आप iPhone 11 में अपग्रेड कर सकते हैं.
Flipkart और Amazon लेटेस्ट iPhone 13 और नए iPhone 12 पर डिस्काउंट दे रहा था. इस वजह से iPhone 11 पर काफी अच्छी डील नहीं मिल रही थी. इसे ऐपल ऑनालइन स्टोर के अलावा Flipkart और Amazon पर स्टैंडर्ड 49,900 रुपये में बेचा जा रहा है.
IndiaiStore पर आप iPhone 11 को केवल 34,900 रुपये में खरीद सकते हैं. IndiaiStore ऑफलाइन स्टोर पर आप इस डील का फायदा ले सकते हैं. इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं. iPhone 11 को स्टोर पर 49,900 रुपये में लिस्ट किया गया है.
ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. बेस वैरिएंट में 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. लेकिन, जब आप HDFC Bank कार्ड से इसे खरीदते हैं तो 4000 रुपये का कैशबैक दिया जाता है. इससे इसकी कीमत 45,900 रुपये हो जाती है.