scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

iPhone 11 को खरीदने का बढ़िया मौका, लगभग 30,000 रुपये में खरीदें ये स्मार्टफोन, जानें क्या है डील

iPhone 11
  • 1/6

अगर आप एक iPhone 35,000 रुपये के अंदर लेना चाहते हैं तो अभी काफी बढ़िया मौका है. ई-कॉमर्स साइट Flipkart iPhone 11 पर लिमिटेड टाइम के लिए डील दे रहा है. iPhone 11 की ओरिजिनल कीमत 49,900 रुपये है. 
 

iPhone 11
  • 2/6

लेकिन, आप iPhone 11 को Flipkart से केवल 32,100 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप एंड्रॉयड इकोसिस्टम से iOS इकोसिस्टम में जाना चाहते हैं तो ये बेस्ट डील है जो अभी उपलब्ध है. हालांकि, इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा लेना होगा. 

iPhone 11
  • 3/6

Flipkart Apple iPhone 11 पर एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. कंपनी ऐपल के इस स्मार्टफोन को लेने पर 17,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगी. 

Advertisement
iPhone 11
  • 4/6

इसके अलावा फ्लिपकार्ट 5 परसेंट का कैशबैक Axis बैंक कार्ड यूजर्स को दे रहा है. ओरिजिनली iPhone 11 64GB स्टोरेज मॉडल को 49,900 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,900 रुपये रखी गई है. 

iPhone 11
  • 5/6

दोनों मॉडल्स पर Flipkart 17,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. डिस्काउंट के बाद iPhone 11 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 32,100 रुपये हो जाती है. जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,100 रुपये हो जाती है. 

iPhone 11
  • 6/6

iPhone 11 में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है. इसके रियर में डुअल रियर कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के दिए गए हैं. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement