scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

इस दिवाली केवल 42,900 रुपये में खरीदें iPhone 12, जानें कैसे काम करती है डील

iPhone 12
  • 1/6

इस फेस्टिव सीजन के दौरान iPhone 12 काफी बढ़िया डील रही है. अगर आप सेल में iPhone 12 को नहीं खरीद पाएं तो एक बार फिर से आपके पास इसे ऑफर में खरीदने का मौका है. आप iPhone 12 को अबतक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

iPhone 12
  • 2/6

iPhone 12 को अभी 42,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. यहां पर आपको iPhone 12 पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं. 

iPhone 12
  • 3/6

iPhone 13 सीरीज के लॉन्च के बाद ही iPhone 12 की कीमत को कम कर दिया गया. प्राइस कट के बाद इसकी कीमत को 65,900 रुपये से घटाकर 79,900 रुपये कर दिया गया है. अब Apple के डिस्ट्रीब्यूटर Ingram और Redington इस पर डिस्काउंट दे रहे हैं. 

Advertisement
iPhone 12
  • 4/6

iPhone 12 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इससे इसकी कम होकर 60,900 रुपये हो जाती है. आपको बता दें कि 5,000 रुपये का कैशबैक HDFC Bank डेबिट और क्रेडिट से EMI ट्रांजैक्शन और HDFC Bank क्रेडिट के नॉन- EMI ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है. 

iPhone 12
  • 5/6

इसके अलावा ऑफिशियल रिसेलर इसपर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहे हैं. अगर आप अपने पुराने iPhone XR 64GB को अच्छी कंडीशन पर बेचते हैं तो आप iPhone 12 को 42,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 

iPhone 12
  • 6/6

iPhone XR के अलावा आप iPhone 11, iPhone X और iPhone 8 Plus को भी एक्सचेंज करके डिस्काउंट ले सकते हैं. कस्टमर्स को ऊपर बताए आईफोन्स की कीमत 12,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक मिल सकती है. इसका मतलब आप iPhone 12 को 50,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement