Flipkart पर फिर से फेस्टिव सीजन सेल शुरू हो गई है. Flipkart पर आज से सबके लिए Big Diwali सेल शुरू हो गई है. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इसमें आप iPhone 12 को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
अगर आपने पिछली सेल में iPhone 12 को ऑफर में खरीदने का मौका गंवा दिया है तो इस बार फिर से आपके पास एक बढ़िया मौका है. iPhone 12 को आप सेल में 50,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं ये डील कैसे काम करती है.
iPhone 12 को Flipkart Big Diwali सेल में 53,999 रुपये में बेचा जा रहा है. ये कीमत इसके बेस वेरिएंट यानी 64GB स्टोरेज के लिए है. इसके साथ एक्स्ट्रा डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं.
अगर आप सही पेमेंट मैथेड का यूज करते हैं तो आप iPhone 12 के 64GB मॉडल को 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 13 के लॉन्च के बाद iPhone 12 64GB को प्राइस कट के बाद ऐपल स्टोर पर 65,900 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है.
फ्लिपकार्ट इसे 12,000 रुपये कम में बेच रहा है. इसके अलावा आप इस पर बैंक डिस्काउंट का फायदा लेकर इसकी कीमत को और भी कम कर सकते हैं.