Flipkart पर मोबाइल्स बोनांजा सेल जारी है. इस सेल की शुरुआत 7 अप्रैल को हुई थी और ये 11 अप्रैल तक जारी रहेगी. इसमें ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसी सेल में एक अच्छी डील iPhone 12 पर दी जा रही है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 12 के 64B वेरिएंट को 79,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. हालांकि, फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इसे 12 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. Counterpoint रिसर्च के मुताबिक, iPhone 12 इस साल जनवरी का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन भी है.
iPhone 12 को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. इसे फ्लिकार्ट के जरिए लिमिटेड पीरियड डील में 67,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर 11 अप्रैल तक iPhone 12 64GB की बिक्री 73,900 रुपये में होगी. साथ ही ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए 6,000 रुपये का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.
HDFC बैंक ऑफर के अलावा ग्राहक अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर 16,500 रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इसी तरह फ्लिपकार्ट की मोबाइल्स बोनांजा सेल के दौरान iPhone 12 के 128GB वेरिएंट को 72,900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
iPhone 12 के 128GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर अभी 78,900 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं, ग्राहक HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए 6,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं. साथ ही एक्सचेंज ऑफर का फायदा ग्राहक 128GB वेरिएंट पर भी ले सकते हैं.