अगर आप iPhone के फैन हैं तो इसे अभी खरीदने का काफी बढ़िया मौका है. आप इसे कम कीमत पर Amazon Prime Day सेल से खरीद सकते हैं. इस सेल के दौरान iPhone 12 और iPhone 13 पर बंपर छूट दी जा रही है. iPhone 12 को आप 50,391 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
हालांकि, इसके लिए आपको बैंक ऑफर अप्लाई करना होगा. Amazon पर अभी iPhone 12 के 64GB वैरिएंट को 54,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
iPhone 12 डील
iPhone 12 को जिस प्राइस पर लिस्ट किया गया है. आप उससे काफी कम कीमत पर इसे खरीद सकते हैं. इसकी कीमत को आप 10 परसेंट तक कम कर सकते हैं. आप इस पर 5 परसेंट Amazon डिस्काउंट के अलावा Amazon Pay ICICI कार्ड के साथ एडिशनल 5 परसेंट का डिस्काउंट ले सकते हैं.
यानी आप टोटल 10 परसेंट का डिस्काउंट iPhone 12 पर लिस्टेड प्राइस से ले सकते हैं. इससे इसकी कीमत 10 परसेंट कम हो जाती है. इन डील्स को अप्लाई करने के बाद आप इस स्मार्टफोन को 50,391 रुपये में खरीद सकते हैं.
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर भी सेल चल रही है. फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 128GB को 56,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा कंपनी इस 10 परसेंट तक का डिस्काउंट Axis Bank क्रेडिट कार्ड के साथ भी दे रही है.