scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

iPhone 12 पर दिया जा रहा है 9,000 रुपये का डिस्काउंट, क्या आपको खरीदना चाहिए?

iPhone 12
  • 1/6

माना जा रहा है नए iPhone सीरीज लॉन्च से पहले Apple पुराने iPhone की कीमत में कटौती कर सकता है. iPhone की कीमत में कटौती से बायर्स को काफी फायदा होता है. iPhone 12 पर अभी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन की ओर से डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

iPhone 12
  • 2/6

ऐमेजॉन iPhone 12 पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. iPhone 12 के बेस मॉडल को फिलहाल डिस्काउंट के साथ 70,900 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 79,900 रुपये थी. इस पर ऐमेजॉन डील के अंदर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

iPhone 12
  • 3/6

iPhone 12 पर ये लिमिटेड टाइम डील दी जा रही है. ये प्राइस इसके 64GB वेरिएंट के लिए है. iPhone 12 को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसके 256GB मॉडल के लिए आपको 94,900 रुपये देने पड़ते हैं. 

Advertisement
iPhone 12
  • 4/6

डिस्काउंट के अलावा बायर्स को 400 रुपये का कैशबैक भी Amazon Pay में ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड के साथ दिया जा रहा है. जो लोग पुराने फोन को एक्सचेंज कर नया iPhone 12 लेना चाहते हैं उन्हें इस ऑफर में 11,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके साथ नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. 

iPhone 12
  • 5/6

iPhone 12 के 64GB वेरिएंट के अलावा दूसरे वेरिएंट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 12 के 128GB वेरिएंट के साथ आप 5,000 रुपये तक बचा सकते हैं. ये डिस्काउंट इसके कलर वेरिएंट पर डिपेंड करता है. iPhone 12 के 256GB मॉडल के साथ फिलहाल किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. 

iPhone 12
  • 6/6

iPhone 12 सीरीज के दूसरे मॉडल पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 12 mini को ऑफर में 63,900 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 69,900 रुपये है. यानी इसपर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप  iPhone 12 सीरीज में अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप इसे डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. ये एक अच्छी डील है. 

Advertisement
Advertisement