scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

iPhone 12 Mini को केवल 25,249 रुपये में खरीदें, जानें कैसे काम करती है ये डील

iPhone 12 Mini
  • 1/6

अभी Flipkart Big Saving Days सेल चल रही है. Flipkart Big Saving Days सेल में कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत पर बेचा जा रहा है. ये सेल 22 जनवरी तक ही चलेगी. इस सेल में iPhone 12 Mini को भी काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. 

iPhone 12 Mini
  • 2/6

Flipkart Big Saving Days सेल में iPhone 12 Mini को डिस्काउंट के साथ केवल 40,249 रुपये में बेचा जा रहा है. इसे आप केवल 25,249 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेना होगा. 

iPhone 12 Mini
  • 3/6

एंड्रॉयड यूजर्स और पुराने आईफोन यूजर्स के लिए iPhone 12 Mini एक अच्छा अपग्रेड है. इसे 25249 रुपये में खरीदना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके पास कौन सा स्मार्टफोन पहले से मौजूद है और उसकी एक्सचेंज वैल्यू कितनी है. 

Advertisement
iPhone 12 Mini
  • 4/6

iPhone 12 Mini पर Flipkart 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है. ये कीमत आपके फोन के ब्रांड और वर्किंग कंडीशन पर भी डिपेंड करता है. इसमें iPhone XR के बेस वैरिएंट को देने पर 15000 रुपये का डिस्काउंट दिखा रहा था. 

iPhone 12 Mini
  • 5/6

इसमें आप एंड्रॉयड फोन को भी एक्सचेंज कर सकते हैं. आप अगर पुराना आईफोन यूज कर रहे हैं तो iPhone 12 Mini आपके लिए एक बड़ा अपग्रेड होगा. इसमें आपको बेजल-लेस डिजाइन और बढ़िया OLED डिस्प्ले और एक Face ID सिस्टम मिलेगी. 

iPhone 12 Mini
  • 6/6

iPhone 12 Mini के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये स्मार्टफोन Apple A14 चिप के साथ आता है. इसमें MagSafe चार्जिंग को भी सपोर्ट दिया गया है. 
 

Advertisement
Advertisement