iPhone 12 price cut: हाल ही में Apple event में iPhone SE 3, iPad Air 5, Mac Studio and Studio display जैसे प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया गया था. अब ऐपल फैन्स के लिए काफी अच्छी डील पेश की गई है.
ये डील iPhone 12 पर दी जा रही है. iPhone 12 को सबसे पहले साल 2020 में लॉन्च किया गया था. हालांकि, मार्केट में अभी भी ये काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है. अगर आप iPhone लेवल का फ्लैगशिप एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो आप iPhone 12 के साथ जा सकते हैं.
iPhone 12 के बेस वैरिएंट को आप केवल 39,049 रुपये में घर ला सकते हैं. आपको बता दें कि बेस वैरिएंट में 64GB की स्टोरेज दी गई है. हालांकि, इस कीमत पर iPhone 12 खरीदने के लिए आपको बैंक ऑफर के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी अप्लाई करना होगा.
Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड और Citibank डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इससे इसकी कीमत और भी कम होकर 38,049 रुपये हो जाती है. आइए जानते हैं क्या है डील.
iPhone 12 को ओरिजनली 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन Amazon इस पर 32 परसेंट का डिस्काउंट दे रहा है. इससे इसकी कीमत अभी 53,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है.