scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

दिवाली सेल में iPhone 13 को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका, जानें पूरा ऑफर

iPhone 13
  • 1/6

Apple के लेटेस्ट फोन iPhone 13 पर कंपनी अभी डिस्काउंट दे रही है. iPhone 13 को California Streaming इवेंट में लॉन्च किया गया था. इसके साथ Apple Watch Series 7, iPad और iPad mini को भी लॉन्च किया गया था. 

iPhone 13
  • 2/6

iPhone 13 के बेसिक मॉडल में 128GB स्टोरेज दिया गया है. ये iPhone 12 के बेसिक मॉडल का डबल है. इसके नॉच को भी छोटा किया गया है. इससे स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो इस फोन में पुराने वर्जन से ज्यादा है. इसमें 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. 

iPhone 13
  • 3/6

iPhone 13 के बैक पर 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. दीवाली आने में अभी कम ही टाइम बचा है. ऐपल इस बार दीवाली को काफी खास बनाना चाहता है. इसके लिए फोन पर 14,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement
iPhone 13
  • 4/6

Apple के ऑफिशियल रिसेलर इस फोन पर काफी बढ़िया डील दे रहे हैं. इससे Apple iPhone 13 की कीमत कम होकर 55,900 रुपये हो जाती है. Apple iPhone 13 को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था.

iPhone 13
  • 5/6

इसके साथ 6,000 रुपये का HDFC Bank कैशबैक दिया जा रहा है. इस फोन पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. इसके अलावा आप पुराने iPhone को भी एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल साइट https://www.indiaistore.com/iphone-13 पर जाना होगा. 

iPhone 13
  • 6/6

इस आईफोन में ऐपल का लेटेस्ट A15 Bionic चिप दिया गया है और ये iOS 15 पर चलता है. इस फोन में 3,227mAh की बैटरी दी गई है. ये 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को लाइटिंग पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग से सपोर्ट करता है. 

Advertisement
Advertisement