Apple iPhone 13 को कुछ टाइम पहले लॉन्च किया गया था. Apple iPhone 13 को 79,900 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था. इस पर अभी बहुत अच्छी डील मिल रही है. iPhone 13 को आप केवल 55,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस कीमत पर आपके इसके 128GB वेरिएंट को खरीद सकते हैं. Apple ने iPhone 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया था. इस सीरीज में iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया गया था.
iPhone 13 सीरीज को आप बंपर डिस्काउंट के साथ IndiaiStore.com से खरीद सकते हैं. IndiaiStore.com ऐपल डिस्ट्रीब्यूटर की ऑफिशियल वेबसाइट है. इस डील को लेने के लिए आपके पास HDFC Bank का कार्ड होना चाहिए.
अगर आप HDFC Bank कार्ड्स से iPhone 13 खरीदते हैं तो आपको 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाता है. ये ऑफर EMI ऑप्शन के साथ भी वैलिड है. इससे इस फोन की कीमत घटकर 73,900 रुपये हो जाती है. इसके अलावा अगर आपके पास पुराना आईफोन अच्छी कंडीशन में है तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा.
India iStore के मुताबिक अगर आप iPhone XR 64 GB को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 18,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसका मतलब अगर आप iPhone 11 या उससे आगे के मॉडल को एक्सचेंज करते हैं तो आपको ज्यादा एक्सचेंज मिलेगा.