scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart और Amazon पर नहीं, यहां से लगभग 35 हजार रुपये में खरीदें नया iPhone 13, जानें डील

iPhone 13
  • 1/6

iPhone 13 को अभी काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वैरिएंट को केवल 35,513 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को आप इस कीमत पर Amazon या Flipkart नहीं बल्कि Apple Premium Reseller Maple Store से खरीद सकते हैं. 

iPhone 13
  • 2/6

Maple Store iPhone 13 के केवल बेस वैरिएंट ही नहीं बल्कि सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रहा है. इस हैंडसेट को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. Amazon पर समर सेल में इस फोन को 64,900 रुपये में बेचा जा रहा है. 

iPhone 13
  • 3/6

Maplestore वेबसाइट पर बैनर के अनुसार iPhone 13 128GB को 44,477 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. ऐपल के इस फोन का लिस्टेड प्राइस 79,990 रुपये है लेकिन, इसे 35,513 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
iPhone 13
  • 4/6

डिस्काउंटेड प्राइस में Maple पर दिया जा रहा 10,387 रुपये का एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और 5000 रुपये का कैशबैक भी शामिल हैं. ये कैशबैक HDFC Bank कार्ड्स यूजर्स को दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन पर 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 24,000 रुपये की बायबैक वैल्यू दी जा रही है. 

iPhone 13
  • 5/6

आपको बता दें कि एक्सचेंज बोनस केवल स्टोर्स पर ही उपलब्ध है और ये केवल अच्छे कंडीशन में iPhone 11 मॉडल्स पर उपलब्ध है. इसके अलावा स्टोर ने ये भी कहा है कि iPhone 13 के सभी मॉडल्स डिस्काउंट और कैशबैक के साथ उपलब्ध है. 

iPhone 13
  • 6/6

आज से Amazon Summer Sale 2022 की भी शुरुआत हो गई है. इस सेल में भी iPhone 13 पर भी काफी ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ये फोन Apple के A15 Bionic चिप के साथ आता है. 

Advertisement
Advertisement