scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

70 हजार रुपये से कम हुआ iPhone 16 का दाम, पहली बार मिल रहा इतना डिस्काउंट

iPhone 16 Discount
  • 1/7

ऐपल ने इस साल दिसंबर में ही iPhone 16 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, आप इस फोन को लगभग 10 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. अगर आप iPhone 16 की खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो ये अच्छा मौका है. 

iPhone 16 Discount
  • 2/7

iPhone 16 पर ये ऑफर फ्लिपकार्ट या ऐमेजॉन पर नहीं मिल रहा है. बल्कि आप Vijay Sales से इस फोन को सस्ते में खरीद पाएंगे. विजय सेल्स की वेबसाइट पर ये फोन 74,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. यानी इस पर 4,910 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए आपको किसी बैंक कार्ड या कूपन की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

iPhone 16 Discount
  • 3/7

इसके अलावा आपको स्मार्टफोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. अगर आप ICICI बैंक या SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि, ये ऑफर फुल स्वाइप या लो कॉस्ट EMI के साथ ही मिलेगा. HDFC कार्ड पर आपको 4500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 

Advertisement
iPhone 16 Discount
  • 4/7

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. दूसरे बैंक्स के कार्ड पर भी ऑफर मिल रहा है. अगर आप इन सभी ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ये फोन 69,910 रुपये में मिलेगा. यानी आप iPhone 16 को 9,910 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे.

iPhone 16 Discount
  • 5/7

ये iPhone 16 की अब तक की सबसे कम कीमत है. दो महीने पहले लॉन्च हुए इस फोन पर ये ऑफर कब तक रहेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है. अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. 

iPhone 16 Discount
  • 6/7

iPhone 16 में आपको 6.1-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है. ये स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको लेटेस्ट iOS 18 का सपोर्ट मिलेगा. अच्छी बात ये है कि इस डिवाइस में आपको ऐपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलता है. इससे पहले के नॉन प्रो वर्जन में ये फीचर नहीं मिलेगा. 

iPhone 16 Discount
  • 7/7

स्मार्टफोन 48MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है. इसमें आपको कैप्चर पर बटन और एक्शन बटन दोनों दिया गया है. कैप्चर बटन की मदद से आप आसानी से कैमरा कंट्रोल और एक्सेस कर पाएंगे. वहीं एक्शन बटन इससे पहले सिर्फ प्रो वेरिएंट में दी जा रही थी. 

Advertisement
Advertisement