scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

14,000 रुपये से भी कम में खरीदें नया iPhone! Flipkart पर मिल रही है बेहतरीन डील

iPhone SE
  • 1/6

iPhone वो भी 14,000 रुपये से कम में! iPhone लवर्स के लिए अभी काफी अच्छा मौका है. अभी iPhone SE 2020 को 14,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. Flipkart पर इसपर काफी अच्छी डील दी जा रही है. 

iPhone SE
  • 2/6

Flipkart पर iPhone SE को अभी ऑफर में 29,299 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए रखी गई है. बेस वैरिएंट में 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. यानी इस पर 26 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

iPhone SE
  • 3/6

इतना ही नहीं इसके अलावा iPhone SE लेने पर फ्लिपकार्ट बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. यहां पर आपको एक्सचेंज ऑफर के बारे में बता रहे हैं. इससे आपको नए iPhone SE 2020 के लिए 14,000 रुपये से भी कम खर्च करने होगा. 

Advertisement
iPhone SE
  • 4/6

iPhone SE को Flipkart से लेने पर 15,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इससे इसकी कीमत कम होकर 13,799 रुपये हो जाती है. आपको पहले पिनकोड डाल कर चेक करना होगा कि आपके एरिया में एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है या नहीं. 

iPhone SE
  • 5/6

इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर आपके फोन मॉडल पर भी डिपेंड करता है. अगर आपका फोन अच्छे कंडीशन में है तो उसकी एक्सचेंज वैल्यू आपको ज्यादा मिलेगी. इस फोन को UPI ट्रांजैक्शन से लेने पर एडिशनल 200 रुपये का ऑफ दिया जाता है. 

iPhone SE
  • 6/6

Citi Credit/Debit कार्ड से इस फोन को लेने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट (750 रुपये)का ऑफ दिया जा रहा है. Flipkart Freebies के तौर पर आपको iPhone SE के साथ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप iPhone 11 या 12 के साथ जा सकते हैं. उन मॉडल्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement