scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

iQOO Quest Days सेल: गेमिंग स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है, मिल रही है भारी छूट

iQOO 7 legend
  • 1/6

iQOO ने एक नया माइलस्टोन अचीव किया है. iQOO ने दावा किया है इसके 25 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन्स ग्लोबली बिक गए हैं. इसको सेलिब्रेट करने के लिए iQOO ने iQOO Quest Days की घोषणा की है. ये सेल 13 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी. इस सेल में इसके स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

iQOO 7 legend
  • 2/6

सेल में कस्टमर्स को डिस्काउंट्स, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स दिए जाएंगे. ये ऑफर iQOO 7 सीरीज और iQOO Z3 स्मार्टफोन्स को लेने पर दिया जाएगा. इसका मतलब ये डील iQOO 7, iQOO 7 Legend और iQOO Z3 स्मार्टफोन्स पर दी जाएगी. 

iQOO 7 legend
  • 3/6

इन स्मार्टफोन्स पर 500 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. iQOO Z3 को इस सेल में 500 रुपये कम में बेचा जा रहा है. iQOO 7 पर इस सेल में 1,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है जबकि iQOO 7 Legend को इस सेल में 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जाएगा. 

Advertisement
iQOO 7 legend
  • 4/6

सभी कस्टमर्स इस डिस्काउंट का फायदा ऐमेजॉन कूपन के जरिए ले सकते हैं. इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. कंपनी तीनों ही स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है. 

iQOO Z3
  • 5/6

हालांकि, EMI पीरियड तीनों ही स्मार्टफोन्स के लिए अलग-अलग है. iQOO Z3 6 महीने के नो-कॉस्ट EMI के साथ आता है. iQOO 7 पर कंपनी 9 महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑफर कर रही है जबकि iQOO 7 Legend पर 12 महीने का नो-कॉस्ट EMI दिया जा रहा है. 

iQOO Z3
  • 6/6

आपको बता दें कि iQOO 7 और iQOO 7 Legend कंपनी का फ्लैगशिप फोन भारत में है. इन स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 8 सीरीज प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा ये 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 66W Flash चार्ज दिया गया है. इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement