scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon पर चल रही है iQOO Quest Days सेल, स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट

iQOO 7
  • 1/6

Amazon पर अभी iQOO Quest Days सेल चल रही है. इसमें iQOO के स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप iQOO Quest Days सेल में स्मार्टफोन्स को 3,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं. 

iQOO 7
  • 2/6

iQOO Quest Days सेल की शुरुआत 13 दिसंबर से हुई थी और ये 16 दिसंबर तक चलेगी. सेल के दौरान आप कंपनी के सस्ते-महंगे सभी फोन्स पर डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. इस सेल में iQOO 7 सीरीज, iQOO Z5 और iQOO Z3 को ऑफर में बेचा जा रहा है. 

iQOO 7
  • 3/6

iQOO 7 सीरीज

iQOO 7 और iQOO 7 Legend दोनों को सेल के दौरान डिस्काउंटेड प्राइस पर बेचा जा रहा है. iQOO 7 के बेस मॉडल को 29,990 रुपये में बेचा जा रहा है. यानी इस फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement
iQOO Z5
  • 4/6

iQOO 7 Legend पर भी आप डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. इसे सेल में 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि ये डिस्काउंट Amazon कूपन के साथ उपलब्ध है. Amazon कूपन को प्रोडक्ट खरीदते टाइम अप्लाई किया जा सकता है. इसके अलावा इन फोन्स पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. 

iQOO Z5
  • 5/6

iQOO Z3 5G

iQOO Z3 5G को सेल के दौरान 2,000 रुपये की छूट के साथ 17,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है. इसके दूसरे वैरिएंट पर भी ये डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

iQOO Z5
  • 6/6

iQOO Z5

इस लाइनअप में लेटेस्ट एडिशन iQOO Z5 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे iQOO Quest Days सेल में 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इससे इस फोन की कीमत 23,990 रुपये से घटकर 21,990 रुपये हो जाती है. 

Advertisement
Advertisement